सालों से जर्जर मुख्य रोड पर सड़क निर्माण कार्य होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी

सालों से जर्जर मुख्य रोड पर सड़क निर्माण कार्य होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया(9453543721)
ग्राम सभा की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा रहूँगा तत्पर:-अख्तर अली गुड्डू
तमकुहीराज/समउर:- ग्राम पंचायत:अपने ग्राम सभा गंगुआ, गंगुआ मठीया,गंगुआ महुआ टोला व अन्य क्षेत्रीय गाँव के मुख्य मार्ग कई सालों से जर्जर गाँव के मुख्य रोड पर सड़क निर्माण कार्य होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।गाँव के जर्जर पिच मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से शनिवार को प्रारम्भ किया गया। यह मार्ग पिछले कई वर्षों से जर्जर व खस्ताहाल दशा में था। दर्जन गांवों के नागरिक इस मार्ग पर आवागमन में कष्ट झेल रहे थे। मार्ग निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार मांग करने के साथ ही उच्चाधिकारी को पत्रक दिया गया था। पत्रक देने के बाद सड़क निर्माण प्रारम्भ होने से ग्रामीणों में हर्ष है। मुख्य मांगकरता श्री उपेन्द्र गुप्ता( बिहारी) शैलेश गुप्ता सहित सम्मानित ग्रामीणों ने एकजुट होकर मिठाई बांटी। इस दौरान समाजिक कार्यकर्ता अख्तर अली( गुड्डू ) ने कहा विकास के लिए सड़कों का विशेष महत्व है।सड़कों के बिना जीवन की कल्पना करके महत्त्व अपने आप पता चल जाता है । रोटी कपडा और मकान के बाद सड़क पानी और बिजली का ही नम्बर आता है । अच्छी सड़कें विकास की निशानी होती है।