खेल से शारिरिक व मानसिक विकास तेजी से होता हैं-रमेश व्याहुत

खेल से शारिरिक व मानसिक विकास तेजी से होता हैं-रमेश व्याहुत

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
फुटबॉल जैसे खेल को ज्यादातर बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि धीरे धीरे ये खेल बिलुप्त होते जा रहा है।
तरया सुजान/तमकुहीराज:- आज के परिवेश में जहाँ हमारे समाज के युवा वर्ग विशेष रूप से खेल के प्रति अपना झुकाव क्रिकेट के तरफ हो गया है जिसके चलते फुटबॉल जैसा बेहतरीन खेल को हम लोग भूलते जा रहे है। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिये
दोमाठ में हो रहे फुटबॉल परियोगिता में आज मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष रमेश व्याहुत जी ने युक्त बाते अपने खेल प्रेमियों के लिए कही।
मुख्य अतिथि रमेश व्याहुत ने मैच का शुभारंभ फीता काटकर किया उसके बाद सभी फुटबॉल खिलाड़ीयो से परिचय किया उसके बाद से खेल को प्रारम्भ किया गया।
फुटबाल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के साथ आदित्य सोनी नगर मंत्री अवधेश कनौजिया जी गौव रक्षा प्रमुख विकाश साहू जी सह संयोजक वार्ड 5 मोहित भारद्वाज जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष वार्ड नं 5.इत्यादि लोग मौजूद रहे।