छपरा ने सिसवा नेपाल के ऊपर किया शानदार जीत दर्ज

छपरा ने सिसवा नेपाल के ऊपर किया शानदार जीत दर्ज
मुख्य अतिथि रहे हडडी रोग विशेषज्ञ डॉ पवन खरवार
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया की रिपोर्ट
तमकुहीराज:-स्व राजेन्द्र शास्त्री राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आज चौथे दिन का खेल बड़ा ही रोमांचक रहा आज का खेल मदौड़ा फुटबॉल क्लब छपरा व सिसवा नेपाल के बीच खेला गया
दोनों टीमें एक दूसरे के उपर गोल करने के लिए दबाव बनाई हुई थी लेकिन खेल के हाफ राउण्ड के पहले ही छपरा को सफलता मिल गई और खेल के आखिरी क्षणों तक सिसवा नेपाल की टीम इस गोल को बराबरी करने में असफल रही। छपरा के टीम से पहला शानदार गोल रितेश यादव के द्वारा किया गया।
आज के मैच के निर्णायक रहे फारुख अंसारी रहे व लाइन मैन रहे अवधेश यादव,व प्रमोद भारती, व गोल जज के रूप में फिरोज अंसारी व सत्यलाल ठाकुर रहे,
आज के मैच के मुख्य अतिथि रहे हडडी रोग विशेषज्ञ डॉ पवन खरवार जी व विशिष्ट अतिथि रहे डॉ अजय शाही (सर्जन) संजय खरवार,व डॉ लखन लाल गुप्ता, डॉ हीरालाल गुप्ता,हरिकेश सिंह,जी रहे।
मुख्य अतिथि डॉ पवन खरवार ने फीता काटकर इस मैच की शुरुआत किये उसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किये।
खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए मुख्य डॉ पवन खरवार ने कहा कि फुटबाल खेल बड़ा ही मेहनत वाला खेल है इससे हमारे शरीर को खास कर हमारी हड्डियों के ऊपर इसका विशेष प्रभाव रहता है खेल से हम लोग अपने आप को लम्बे समय तक विमारियों से ग्रसित होने से बचते हैं क्योंकि खेल से हमारा शारिरिक व्यायाम होता रहता है और हमारा मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है इसलिए अपने जीवन मे जब भी समय आपको मिले आप को इसका आंनद जरूर लेना चाहिए।
इस मैच का संचालन, सत्यम पाण्डेय, सद्दाम खान, अख्तर अली, शिक्षक विनय कुशवाहा जी ने किया
इस फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य आयोजन समिति के सदस्य जिनका विशेष योगदान हर दिन रहता है जिनमे सद्दाम खान ,बबलू यादव,शैलेश यादव शिक्षक, नियाज अंसारी, पप्पू यादव,राजेन्द्र कुशवाहा, मिंटू आलम,संदीप यादव,धुरेन्द्र यादव,टिंकू यादव,विकास यादव(लाखन),राजन,यादव,मिथिलेश कुशवाहा, अरविंद प्रसाद,पप्पू अंसारी,इत्यादि लोग मौजूद रहे
इस स्व राजेन्द्र शास्त्री राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष श्री जगरनाथ यादव जी पूर्व सैनिक, उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद, रामनाथ शर्मा, प्रधानचार्य, रामचंद्र यादव,कमेटी लोग मौजूद रहे।