फाजिलनगर ने लक्ष्मीपुर बाबू को दी करारी शिकस्त

फाजिलनगर ने लक्ष्मीपुर बाबू को दी करारी शिकस्त
स्व राजेन्द्र शास्त्री स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता
ब्यूरो रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया (9453543721)
तमकुहीराज:-ग्राम सभा लक्ष्मी पुर बाबू के जनता इंटरमीडिएट कालेज के ग्राउण्ड में चल रहे स्व राजेंद्र शास्त्री राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आज पाचवे दीन आज फाजिलनगर व लक्ष्मीपुर बाबू के बीच खेला गया दोनों ही टीमें का खेल बड़ा ही रोमांचक रहा
दोनों ही टीमें एक दूसरे के ऊपर शुरू से ही दबाव बना कर रखे हुये थे
लेकिन सफलता फाजिलनगर की टीम को जल्दी ही मिल गई फाजिलनगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्मी पुर बाबू को 5 गोल से करारी शिकस्त दी
आज पाँचवे दिन के खेल के मुख्य अतिथि रहे वार्ड संख्या 46 से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी राजबीर यादव रहे जिन्होंने फ़िता काटकर इस मैच का शुभारंभ किया उसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया उसके बाद फुटबॉल को किक मारकर इस खेल का शुभारंभ किये
इस मैच के विशिष्ट अतिथि रहे भाजपा के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष केशव पाण्डेय जी व हिन्दू युवा वाहिनी के नगर उपाध्यक्ष सेवरही संदीप सोनी,व अभय मिश्रा प्रबंधक इंडियन आईडियल स्कूल समउर बाजार वार्ड संख्या 41 से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी रमेश गुप्ता उर्फ ज्वाला सिंह,संदीप रॉय, बगही निवासी,गणेश वर्मा,गोलू सिंह जी रहे।
खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि आज का हमारा युवा पीढ़ी इस मेहनत कश खेल को भूलते जा रहा है लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में इस खेल का होना बहुत जरुरी है।यही एक ऐसा खेल हैं जिसमे हमारा शरीर पूरी तरह से शरीर का हर एक भाग इस खेल में लग जाता है।
जिससे हम लोगो को अनेको बीमारियों से बचने का एक तरीका भी है।
इस मैच का संचालन अख्तर अली व सत्यम पांडेय ने किया
स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री राज्य स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वालो में बबलू यादव,विनय कुशवाहा, राहुल द्विवेदी डायरेक्टर सूर्यांश म्यूजिक स्टूडियो रामकोला चट्टी,श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रविन्द्र प्रसाद,पप्पू यादव, संदीप यादव, सद्दाम खान ,शैलेश यादव शिक्षक, नियाज अंसारी,राजेन्द्र कुशवाहा, मिंटू आलम,संदीप यादव,धुरेन्द्र यादव,टिंकू यादव,विकास यादव(लाखन),राजन,यादव,मिथिलेश कुशवाहा, राधेश्याम यादव,पप्पू अंसारी,राजेश प्रजापति, बाल कृष्ण यादव,इत्यादि लोग मौजूद रहे