कड़वा सच

Latest Online Breaking News

लाल बहादुर यादव ने किया जन सम्पर्क

लाल बहादुर यादव ने किया जन सम्पर्क

मेरे कथनी व करनी में कोई अंतर नही होगा:-लालबहादुर यादव

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 के जनताप्रिय प्रत्याशी लाल बहादुर यादव

गोपालगंज/फुलवरिया:- जिला परिषद क्षेत्र संख्या आठ के प्रत्याशी लाल बहादुर यादव ने आज मांझा,कररिया, कोयला देवा,पंचायत में जनसंपर्क किया उन्होंने जनता से जन संपर्क करते हुए कहा कि मेरे कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क किए वह बुजुर्गों से आशीर्वाद लिए जनता का सेवा करना मेरे जीवन का मूल्य लक्ष्य है। मैं गरीबों मजलूमों व पीड़ितों की सेवा करने के उद्देश्य से जिला परिषद सदस्य पद हेतु आप सबके बीच चुनाव के मैदान में उतरा हूं। इस दौरान

 

इनके साथ जन संपर्क में भोरे विधानसभा के प्रत्याशी जितेन्द्र पासवान,राणा यादव,विनोद,यादव,शशी यादव उर्फ व्यास यादव,राहुल द्विवेदी, अरबाज,संतोष चौहान, राजकुमार राम,नितेश सिंह, कपिल देव यादव(संत जी) जितेन्द्र यादव,उमेश यादव, इत्यादि दर्जनों की संख्या में लोग जन सम्पर्क में इनके साथ मौजूद रहे।

*न्यूज़ व विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9682002646*

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930