स्व डॉ कृष्णा यादव स्मारक नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
स्व डॉ कृष्णा यादव स्मारक नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
मंचवा ने सलेमगढ़ हराकर किया अगले मैच में प्रवेश
तमकुहीराज:- स्व डॉ कृष्णा यादव स्मारक नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ आज के शुभारंभ में पहले दिन का खेल मंचवा व सलेमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमें बड़ा ही जोरदार प्रदर्शन किया लेकिन सफलता आखिर में मंचवा को मिल गया

आज के पहले मैच के मुख्य अतिथि रहे डॉ विजय शाही डायरेक्टर गौतम बुद्धा नेशनल हॉस्पिटल कसया के द्वारा इस मैच का फीता काटकर शुरुआत किया गया
मंचवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करने आई सलेमगढ़ की टीम ने निर्धारित 6 ओवरो में 32 रन ही बना पायी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंचवा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के आखिरी ओवरों में चार विकेट से शानदार जीत दर्ज कर लिया।
इस मैच का सफल संचालन सत्यम पांडेय ने किया
इस मैच के दौरान जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 39 के प्रत्याशी डॉ किशोर यादव श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रविन्द्र प्रसाद शिक्षक विनय कुशवाहा ई केदारनाथ यदाव धर्मेन्द्र गोंड पप्पू यादव प्रभु यादव सत्यलाल ठाकुर इत्यादि लोग मौजूद रहे।



