स्व कृष्णा यादव स्मारक नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथे दिन का खेल सम्पन

स्व कृष्णा यादव स्मारक नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथे दिन का खेल सम्पन
मुख्य अतिथि रहे ग्राम प्रधान पद लक्ष्मीपुर बाबू के प्रत्याशी अरविंद यादव धुंआ सिंह
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
तमकुहीराज:- स्व कृष्णा यादव स्मारक नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के आज चौथे दिन का खेल बड़ा ही रोमांचक रहा
आज खेल के मुख्य अतिथि रहे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पद लक्ष्मीपुर बाबू के युवा प्रत्याशी अरविंद यादब उर्फ धुंआ सिंह रहे जिन्होंने फीता काटकर इस मैच का शुभारंभ किया
इस मैच के अम्पायर रहे विकाश गोंड व सतीश कुशवाहा रहे
इस मैच की कमेंट्री पीयूष गोंड व बुलेट राजा ने किया
इस मैच के दौरान श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रविन्द्र प्रसाद, ई केदारनाथ यादव, जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी वार्ड संख्या 41 के रमेश गुप्ता रोहित यादव पप्पू यादव कार्यक्रम के आयोजक विनोद यादव रवि यादव संतोष yadav मनीष रावत विनोद बारी मुन्ना यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।