वार्ड सँ 41 के जिला पंचायत सदस्य ने किया मैच का उद्घाटन

*स्व कृष्णा यादव स्मारक नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का पांचवे दीन का खेल सम्पन*
*धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया*
*आज के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 41 के प्रत्याशी संजय खरवार रहे*
तमकुहीराज:- स्व डॉ कृष्णा यादव नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के आज पांचवे दिन का खेल बड़ा ही रोमांचक मुकाबला रहा जिसमे आज सुकसेनवा व लबनिया के बीच खेला गया जिसमें आज के मैच का टॉस लबनिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया
आज के मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत वार्ड संख्या 41 के प्रत्याशी संजय खरवार ने इस मैच का फीता काटकर शुभारंभ किया
और खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की हो रही प्रतियोगिता का होना बहुत जरूरी है ताकि हम हमारे क्षेत्र के युवाओ को खेल के प्रति जागरूक होना जरूरी है। ताकि हमारे क्षेत्र के युवा इस जिले से लेकर इस प्रदेश लेबल पर अपना और क्षेत्र का नाम का परचम लहराने का काम करे।
मुख्य अतिथि संजय खरवार ने कहा कि खेल का विशेष महत्व होता है व्यक्ति का संपूर्ण जीवन तन और मन रूपी गाड़ी से चलता है।
खेलों में सहभागिता करने से तन मन दोनों फिट रहते हैं जब हमारा तन और मन स्वस्थ होगा तो हमारा पढ़ाई में भी मन लगेगा और हम आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में सभा गीता करना चाहिए उन्होंने कहा कि खेल अब केवल खेल तक ही सीमित नहीं है आप जिस तरह पढ़ाई में पूरी ईमानदारी के साथ तैयारी करते हैं उसी प्रकार खेलों में भी दृढ़ निश्चय और लगन से मेहनत करेंगे तो खेल के माध्यम से भी सुनहरा भविष्य बना सकते हैं हमें अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं इसलिए छात्रों को खेलों में सहभागिता करना आवश्यक है आज के मैच का कमेंट्री सत्यम पांडेय सद्दाम खान ने किया इस मैच के दौरान मौजूद रहे श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रविंद्र प्रसाद जी सीमेंट व्यवसाई नंदलाल गुप्ता जी शिक्षक विनय कुशवाहा इंजीनियर केदारनाथ यादव पप्पू यादव अरविंद प्रसाद विनोद यादव रोहित यादव ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे