क्षेत्र की सम्पूर्ण विकास के लिए रहूँगा समर्पित:-लालबहादुर यादव

क्षेत्र की सम्पूर्ण विकास के लिए रहूँगा समर्पित:-लालबहादुर यादव
(धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया)
गोपालगंज:-जनता की सेवा से बढ़कर कोई जनसेवा नहीं होता है जनता की हर समस्या का समाधान करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूँगा ताकि क्षेत्र की जनता को किसी भी समस्याओं का सामना न करना पड़े चाहे व छोटी समस्या हो या बड़ी समस्या इनको तत्काल रूप से दूर करने का काम करूंगा आप सम्मानित जनता ने जो भरोसा आप ने मुझपर किया है और मेरा सहयोग व आशीर्वाद दे रहे हैं मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।
क्यो मैं आपका नेता नही बल्कि आपका बेटा बनकर सेवा करूँगा मेरे कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं आयेगा
उक्त बातें जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 के युवा तेजतर्रार प्रत्याशी लालबहादुर यादव ने कहा।
इनकी लोकप्रियता जनता में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज पंचायत कोयला देवा के बनिया छापर में जनसंपर्क करके जनता से रूबरू हुए
आज पंचायत में युवाओ व ग्रमीणो के सहयोग से ग्राम सभा में कब्बडी खेल का आयोजन हो रहा है जिसमे मुख्य अतिथि रहे जिला परिषद क्षेत्र संख्या8 के प्रत्याशी लालबहादुर यादव ने फीता काटकर इस मैच का शुभारंभ किया और जनता व खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
खेलों में सहभागिता करने से तन मन दोनों फिट रहते हैं जब हमारा तन और मन स्वस्थ होगा तो हमारा पढ़ाई में भी मन लगेगा और हम आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में सभा गीता करना चाहिए उन्होंने कहा कि खेल अब केवल खेल तक ही सीमित नहीं है आप जिस तरह पढ़ाई में पूरी ईमानदारी के साथ तैयारी करते हैं उसी प्रकार खेलों में भी दृढ़ निश्चय और लगन से मेहनत करेंगे तो खेल के माध्यम से भी सुनहरा भविष्य बना सकते हैं हमें अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं इसलिए छात्रों को खेलों में सहभागिता करना आवश्यक है।इनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे राणा यादव अधिवक्ता रोशन सिंह जितेन्द्र पासवान राहुल द्विवेदी संजय यादव पप्पू यादव अरबाज खान सोहेल अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।