ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी सुंदरी देवी ने किया मैच का शुभारंभ
महिला शसक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए भूतपूर्व ग्राम प्रधान ने किया मैच का शुभारंभ
भूतपूर्व ग्राम प्रधान सुंदरी देवी पत्नि स्व सुरेंद्र यादव ने फीता काटकर किया मैच का शुभारंभ
ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी सुंदरी देवी रही मुख्य अतिथि
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
तमकुहीराज:- विकास खण्ड तमकुहीराज के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर बाबू में चल रहे स्व डॉ कृष्णा यादव स्मारक नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के आज छठे दिन का मैच के मुख्य अतिथि रहे भूतपूर्व ग्राम प्रधान सुंदरी देवी जी रही उनके साथ उनके पुत्र अनिल यादव मौजूद रहे।सिधवनिया व मंचवा के बीच खेला गया

जिसमें मंचवा की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सिधवानिया की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 44 रन का स्कोर खड़ा किया उसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मंचवा की टीम ने 39 रन का स्कोर के समय ही पूरी टीम आउट हो गई इस प्रकार से इस मैच को सिधवानिया की टीम 5 रनों से विजयी रही आज के मैच के अम्पायर विकास गोंड व सतीश कुशवाहा रहे

मुख्य अतिथि रहे भूतपूर्व ग्राम प्रधान सुंदरी देवी ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते समय कहा कि
खेलों में सहभागिता करने से तन मन दोनों फिट रहते है जब हमारा तन और मन स्वस्थ होगा तो हमारा पढ़ाई में भी मन लगेगा और हम आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में सभा गीता करना चाहिए उन्होंने कहा कि खेल अब केवल खेल तक ही सीमित नहीं है आप जिस तरह पढ़ाई में पूरी ईमानदारी के साथ तैयारी करते हैं उसी प्रकार खेलों में भी दृढ़ निश्चय और लगन से मेहनत करेंगे तो खेल के माध्यम से भी सुनहरा भविष्य भविष्य बना सकते हैं हमें अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं इसलिए छात्रों को खेलों में सहभागिता करना आवश्यक है।इस मैच के दौरान प्रशांत कुशवाहा पिंटू बारी मनीष बारी योगेंद्र गोंड रमेश गुप्ता अमन गोंड संतोष यादव जितेंद्र यादव पंकज बारी विपिन यादव अविनाश यादव पप्पू यादव लालबाबू यादव टुनटुन क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि यादव इत्यादि की संख्या में लोग मौजूद रहे



