हिन्द क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पांचवे दिन का खेल सम्पन्न

हिन्द क्रिकेट क्लब के द्वारा नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पांचवे दिन का खेल सम्पन्न
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
आज के सेमीफाइनल मैच में फाजिलनगर व बहेरवा के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर फाजिलनगर की टीम ने जीतकर पहले क्षेत्रक्षण करने का फैसला लिया जिसमे बल्लेबाजी करने उतरी बहेरवा की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 48 रनों का स्कोर खड़ा किया
जिसके जवाब में उतरी फाजिलनगर की टीम ने बिना विकेट खोये शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को नौ विकेट से जीत लिया
जिसमे फाजिलनगर की टीम से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सूरज प्रसाद ने 18 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए 32 रन बनाये जिनको मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया

आज के मैच के मुख्य अतिथि रहे लक्ष्मीपुर बाबू के ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी श्री मति सुंदरी देवी के पुत्र अनिल यादव व जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी इंजीनियर वसीम अकरम रहे जिन्होंने इस मैच का फीता काटकर शुभारंभ किया।
और विशिष्ट अतिथि रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी व्यास यादव व लल्लन कुशवाहा जी रहे।
हिन्द क्रिकेट क्लब कमेटी के सदस्य जिन्होंने ने अपने अथक प्रयास से इस टूर्नामेंट को शानदार तरीके से इस प्रतियोगिता को अग्रसर कराने में मुख्य भूमिका में जिसमे आयोजक साहब हुसैन, पंकज कुशवाहा, साहेब हुसैन छोटे,प्रदीप कुशवाहा, इमामुद्दीन सैफी, हसमुद्दीन, शहबाज आलम,सरताज, पप्पू यादव, शिक्षक विनय कुशवाहा, टिंकू यादव व व्यस्थापक के रूप में बृजनंदन कुशवाहा, व शशिकांत व कमेटी के सदस्य गण में जितेंद्र, हरेराम, इरफान, रोमियो,नीरज,प्रिंस,घनश्याम, नितेश,अजमुद्दीन(कदा)रिलेन्स, परशुराम कुमार, सत्यपाल कुमार, सचिन,जी रहे।
आज के मैच के निर्णायक रहे सतीश कुशवाहा व बजरंगी कुशवाहा जी रहे।
आज के मैच का बेहतरीन कमेंट्री अयूब अंसारी व डब्लू भारती ने किया व स्कोरर पीयूष गोंड व मनीष रावत रहे।