पुलिस ने पकड़ा चोरी के वाहन काटने का अड्डा

पुलिस ने पकड़ा चोरी के वाहन काटने का अड्डा
मो आसिफ कुरैशी
-जूही पुलिस की बड़ी कार्रवाई में बरामद हुए 21 वाहन
आरटीओ की अनुमति बगैर पुराने वाहन काटने के नाम पर चल रहा था खेल
-पुराने वाहनों को काटने की आड़ में काटे जा रहे थे चोरी के वाहन
-आरटीओ में नंबरों का ब्योरा देकर पुलिस ट्रेस कर रही वाहन
कानपुर: पुराने वाहनों की आड़ में चोरी के वाहन काटे जा रहे थे। जूही पुलिस ने लंबे समय से चल रहे इस खेल का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से 21 भी बरामद किये हैं। जिसमें एक कार समेत 20 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। पुलिस ने इस धंधे में शामिल दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस धंधे में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
बुधवार रात जूही ओ ब्लॉक सब्जी मंडी में अधबने मकान के अंदर चोरी के वाहन काटने का खेल चल रहा था। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देख हैरत में पड़ गई। मकान के अंदर भारी संख्या में वाहनों के सामान जैसे टायर इंजन बाडी आदि पड़े थे। पुलिस ने मौके से वाहन काट रहे दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान बजरिया निवासी मो.सलीम अंसारी और अयाज कुरैशी के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यहां पर पुरानी गाड़ी काटने के साथ ही चोरी की गाड़ियों को काटने का काम किया जाता है। वाहन चोरों से यह गाड़ियां सस्ते दाम पर खरीदकर उसको काटकर कबाड़ में अधिक दाम पर बेचते हैं।
पुलिस ने मौके से वाहन खोलने काटने और जोड़ने के उपकरण, 20 दोपहिया वाहन और एक कार, छह दोपहिया वाहनों के कटे हुए इंजन बरामद किए हैं। पुलिस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। साथ ही वाहनों की नंबर प्लेट को आरटीओ कार्यालय भेजकर जांच करवाई जा रही है।