मोबाइल शाप में चोरी करने वाले दबोचे, माल बरामद

मोबाइल शाप में चोरी करने वाले दबोचे, माल बरामद
मो आसिफ कुरैशी की रिपोर्ट
कानपुर: चकेरी पुलिस ने बीती 9 जून की रात को हुई मोबाइल शॉप में चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना में दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।
चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगंवा रोड में चेतन चतुर्वेदी की विनायक इंटरप्राइजेज नाम से मोबाइल की दुकान है। बीती नौ जून की रात को चोरों ने उनकी दुकान में चोरी करके काफी संख्याक में मोबाइल फोन पार कर दिये थे। तब से पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई थी।
गुरुवार सुबह पुलिस ने गणेशपुर निवासी राहुल कुमार और यश को दबोच लिया। कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस को उनके पास से 13 मोबाइल, 6 ब्लूटूथ स्पीकर, 6 जियोसिम विना एक्टिवेशन हुई, 2 मोबाइल बैट्री, 7 मोबाइल के इयरफोन बरामद किया है।