पौधारोपण का शुभारंभ किये राज्यमंत्री(बाल्टी बाबा)

पौधारोपण का शुभारंभ किये राज्यमंत्री(बाल्टी बाबा)
तमकुहीराज- भाजपा के यूपी एग्रो कारपोरेशन के चेयरमैन जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा के द्वारा तमकुही क्षेत्र के ग्राम सभा मंगुरी पट्टी गांव के प्राथमिक विद्यालय और मंदिर के परिसर में पौध रोपण अभियान चलाया गया।
इस दौरान विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाये गए।
राज्यमंत्री ने कहा कि पेड़ पौधे का हमारे जीवन से लेकर पर्यावरण संरक्षण में मुख्य भूमिका है। पेड़ पौधें से तमाम प्रकार की औसधी भी और खाद्य पदार्थ भी जो बहुत ही अमूल्य होते हैं ओ सब हमे पेड़ पौधे से प्राप्त होता है हम सबकी जिम्मेदारी है कि सभी लोग पौधरोपण करे।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष केशव पाण्डेय, सेक्टर संयोजक प्रमोद गुप्ता, बूथ अध्यक्ष / ग्राम प्रधान आलमगीर खान ,मनीष तिवारी,दुर्गा कुशवाहा, मिथिलेश मद्देशिया,हृदया यादव,संतोष गिरी, मण्डल महामंत्री अच्छेलाल कुशवाहा सहित तमाम लोग उपस्थित रहें वही पटहेरवा थाने के समउर बाजार चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रही