कटेया थाने की पुलिस ने भागीपट्टी चेक पोस्ट पर भारी मात्रा में किया शराब बरामद

कटेया थाने की पुलिस ने भागीपट्टी चेक पोस्ट पर भारी मात्रा में किया शराब बरामद
गोपालगंज जिले के थाने की पुलिस ने भागी पट्टी में बने पुलिस चेक पोस्ट पर एक संदिग्ध बस को रोका और उसकी तलाशी ली जिसमें तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है उस वक्त के ड्राइवर व कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है बताया जा रहा है पुलिस निरीक्षक रियाज हुसैन कटेया थाना क्षेत्र के क्षेत्र में भ्रमण सील थे उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि भागीपट्टी पुलिस चेक पोस्ट पर एक बस को पकड़ा गया है जिसमें कुछ संदिग्ध वस्तु रखी गई है पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस जगह पहुंची बस के ड्राइवर और कंडक्टर को अपने कस्टडी में लेकर बस की तलाशी शुरू कर दी उसी दौरान 4 बैग में रखे अंग्रेजी शराब की 147 बोतल मिली पुलिस ने बरामद शराब एवं बस को जप्त करने के साथ पकड़े गए कंडक्टर व बस चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया चालक सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र का निवासी संदीप कुमार सोनी है वह कंडक्टर नेपाल के जाप जिला घोड़ा मारा थाना क्षेत्र के चंद्रगड़ी निवासी जिसका नाम आकाश कुमार उर्फ राजू नेपाली बताया जा रहा है।