पं दीनदयाल उपाध्याय का जीवन देशहित व संस्कृति के लिए रहा-विजय दुबे

पं दीनदयाल उपाध्याय का जीवन देशहित व संस्कृति के लिए रहा-विजय दुबे
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
मनरेगा योजना के तहत मुहसरों में पशु शेड वह बकरी सेड का प्रमाण पत्र हुआ
इस कार्यक्रम का सफल संचालन मंन्जय तिवारी जी संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपाकुशीनगर ने किया
तमकुहीराज-आज तमकुहीराज विकास खण्ड में आयोजित कार्यक्रम में आज स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय का चेक वितरण अंत्योदय योजना के तहत लाभार्थी में कार्ड वितरण उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा सिलेंडर आदि का हुआ वितरण प्रगतिशील किसानों का सम्मान के लिए किट वितरण प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का चेक का वितरण एन आर एल एम से समूह को सम्मानित दिव्यांग विभाग से कान की मशीन व घड़ी क्या हुआ वितरण बाल विकास विभाग से दलिया की रिफाइन आदि का वितरण आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार दुबे विधानसभा प्रभारी भाजपा तमकुही राज व विशिष्ट अतिथि रहे प्यारेलालजी जिला कृषि अधिकारी धनंजय राय राम सागर कुशवाहा जिला मंत्री भाजपा विनोद सिंह प्रदीप गुप्ता जिला पंचायत सदस्य इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक सिंह ने किया जो तमकुही के मण्डल अध्यक्ष हैं। इस कार्यक्रम का सफल संचालन मंन्जय तिवारी जी ने जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा ने किया व अपने संचालन व गीत के माध्यम से सबका दिल जीत लिया।
इस दौरान तमकुहीराज ब्लाक के ए डी ओ पंचायत शिव शंकर पाण्डेय राजेन्द्र खरवार(ado, ag)वीडियो तमकुही विनीत कुमार यादव,अविनाश रॉय, संजीव वर्मा, मिथिलेश्वर नाथ त्रिपाठी, शिवम गुप्ता, जितेन्द्र यादव,सूरज यादव,राम प्यारे जी,उषा कुशवाहा, हरेन्द्र सिंह, निषिद्ध रॉय, राज किशोर जी,रविशंकर मिश्र, इमरान आलम,apo निहारिका त्रिपाठी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।