पटहेरवा थानाध्यक्ष सुनील सिंह की विदाई समारोह में भावुक हुये कर्मचारी व क्षेत्रवासी

पटहेरवा थानाध्यक्ष सुनील सिंह की विदाई समारोह में भावुक हुये कर्मचारी व क्षेत्रवासी
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
पटहेरवा-आज पटहेरवा थाना प्रभारी रहे सुनील कुमार सिंह की विदाई थाना परिसर में कर्मचारियों व क्षेत्र के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ व्यापार मंडल व संभ्रान्त व्यक्तियों की मौजूदगी में ससम्मान पूर्वक विदाई हुई।
सब इंस्पेक्टर मंगेश मिश्रा ने सुनील कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वही विदाई समारोह के समय सभी कर्मचारियों व क्षेत्र के लोग बड़ा ही भावुक हो गए क्षेत्र से जुटी जनता ने कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर तो बहुत आये लेकिन आपका इस पटहेरवा थाना क्षेत्र की जनता के लिए जो आपने एक अनोखा प्रयास करके अपनी कुशलता का परिचय देते हुए इस थाने में इतना लम्बा समय व्यतीत किया और कोई भी बड़ी घटना नही होने दिया और आपका जनता के प्रति इतना सम्मान पाकर इस क्षेत्र के लोगों के दिलो में आपने जगह बना लिया है आप हमेशा हम लोगो के दिल में रहेंगे। इस दौरान सब इंस्पेक्टर देवराज सरोज व सीनियर सब इंस्पेक्टर चौहान जी मनीष विनोद सरोज संजय इत्यादि सभी कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर उनकी विदाई किये।
इस दौरान कवि व वरिष्ठ पत्रकार मंन्जय तिवारी,आद्या सिंह, राजेश पाण्डेय,पत्रकार के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।।