बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक संकट मोचन धर्मशाला में संपन्न

धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
तमकुहीराज। आज बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक संकट मोचन धर्मशाला में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि माननीय अमरजीत प्रसाद सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मंडल रहें बैठक 09 अक्टूबर को मान्यवर कांशीराम साहब जी के पुण्य तिथि पर लखनऊ जाने के उपलक्ष्य में साथ ही सेक्टर /बूथ गठन व विस्तार पर जोर दिया गया
विशिष्ट अतिथि विश्वनाथ प्रसाद मंत्री जी
गरिमामयी उपस्थिती माo सुधीर त्यागी जिला सचिव कुशीनगर साथ मे माननीय जितेंद्र भारती विधानसभा अध्यक्ष नगर अध्यक्ष तमकुही जैनुददीन अंसारी, अमरजीत भारती पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,जितेंद्र प्रसाद सेक्टर अध्यक्ष, नर्सिंग भारती जी जिला BVF कुशीनगर, हरेश नीगम, संजीव कुमार गौतम, गुड्डू भारती, अशोक भारती
मुकेश पासवान, श्रवण कुमार गौतम, राजमंगल प्रसाद, धनंजय
भारती, राजा गौतम आदि बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा मंडली, कार्यकर्ता सहित सर्व समाज के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहें ।