यूपी में विकास करने व महंगाई को कम करने के लिए सत्ता में अखिलेश का आना जरूरी-नन्द किशोर मिश्रा

यूपी में विकास करने व महंगाई को कम करने के लिए सत्ता में अखिलेश का आना जरूरी-नन्द किशोर मिश्रा
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
बेरोजगार युवकों का समर्थन जिस तरह से मिल रहा है उससे सपा का 2022 के चुनाव में ऐतिहासिक जीत होगी-नन्द किशोर मिश्रा
तमकुहीराज:- कुशीनगर जिले के 331 तमकुहीराज विधानसभा में आज सपा नेता नन्द किशोर मिश्रा के द्वारा ग्राम सभा लक्ष्मी पुर बाबू के गांव में भ्रमण कार्यक्रम था जिसमे सभी जन मानस के साथ उन्होंने मिला व उनका आशीर्वाद व आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार को वोट देने की अपील किये व जनता की समस्याओं को जाना।
आज का कार्यक्रम ग्राम सभा लक्ष्मी पुर बाबू के न्यू स्टेप्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सम्पन्न हुआ जहाँ पर विद्यालय के प्रबंधक पुष्कर यादव ने फूलमाला के साथ नंद किशोर मिश्रा का स्वागत किया। वहाँ पहुंचे समाजवादी कार्यकर्ताओ के साथ गांव के क्षेत्र की जनता मौजूद रही कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते हुए नंद किशोर मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आम जनता महंगाई की मार झेल रही है उस तरीके की रिकार्ड महंगाई आज तक किसी भी सरकार में देखने को नही मिली। और इस प्रदेश के युवावों को रोजगार देने की वजाय उनको अपना अधिकार मांगने पर लाठियां बरसाई जाती है क्या इस देश मे सच बोलना व अपना अधिकार मांगना गलत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से प्रदेश की स्थिति बेहद चिंताजनक है ऐसे में नौजवानों को राजनीति में आगे आना चाहिए अखिलेश यादव नौजवान हैं और युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।