धार्मिक त्यौहारों के मद्देनजर पटहेरवा थाने पर पीस कमेटी की हुई बैठक

धार्मिक त्यौहारों के मद्देनजर पटहेरवा थाने पर पीस कमेटी की हुई बैठक
शरारती तत्वों व संदिग्ध लोगों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर:-अखिलेश कुमार सिंह,
डी जे व जुलूस पर विशेष पाबंदी रहेगा इसका सबको सख्ती से पालन करना जरूरी-सी ओ फूलचंद्र कन्नौजिया
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
पटहेरवा/कुशीनगर- पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के आदेशानुसार कुशीनगर के सभी जनपदो में दुर्गा पूजा व दशहरा को देखते हुए सभी थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा पीस कमेटी की बैठक हो रही है। जिसके तहत आज पटहेरवा थाना में नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा आदि त्यौहारों के दृष्टिगत संयुक्तरूप से थाना पटहेरवा में क्षेत्र के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ ग्राम प्रधान के साथ पण्डाल अध्यक्ष भी पीस कमेटी की बैठक में पहुंचे हुए थे। मीटिंग के दौरान क्षेत्र के सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्ति ग्राम प्रधान पण्डाल अध्यक्ष ने अपनी अपनी बातों को वह अपने क्षेत्र की समस्याओं से सी ओ तमकुहीराज व पटहेरवा थाना प्रभारी ने सामने अपनी बात रखी। पटहेरवा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने पीस कमेटी की बैठक के दौरान कहा कि ग्राम प्रधान के साथ गणमान्य/संभ्रांत सभी व्यक्तियों से कोरोना महामारी के दृष्टिगत संक्रमण से बचाव/सुरक्षा हेतु शासन द्वारा जारी की गाईडलाईन का पूर्णतः पालन करें तथा किसी स्थान पर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो अवगत करायें जिससे समय से उसका निस्तारण कराया जा सके। उसके बाद सभी लोगो को पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद्र कन्नौजिया ने सभी गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर अपील की गयी है कि नवरात्री,दशहरा के अवसर पर किसी भी धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न करें, न होने दे एवं कोरोना गाइडलाइंस व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए त्यौहारों को मिलजुल कर, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओ से वार्ता कर अनुरोध किया गया कि आगामी त्यौहार नवरात्रि में मंदिरों पर कम से कम भीड़ इकट्ठा होने दे तथा लोगों से घरों में ही पूजा पाठ करने की अपील की गई । सोशल मीडिया के दुरूपयोग एवं अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजनमानस को भी जागरूक करने व स्वयं भी पालन करने हेतु सभी को सचेत/जागरूक किया गया। साथ ही मीटिंग के दौरान सभी से अनुरोध किया जा रहा कि सभी अपने घरों में रहकर ही त्यौहार मनायें तथा किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। त्योहारों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान एस एस आई राम सहाय चौहान,उपनिरीक्षक देवराज सरोज,उपनिरीक्षक शशांक रॉय,उपनिरीक्षक मंगेश कुमार मिश्रा, कांस्टेबल जय हिंद यादव,राहुल यादव,विनोद सरोज,मनीष सिंह,बनकटा चौकी इंचार्ज रूदल तिवारी,राजन जायसवाल बनकटा पण्डाल अध्यक्ष,प्रेम सागर पाण्डेय लक्षिया पण्डाल अध्यक्ष,पिपरा बघेल ग्राम प्रधान,प्रतिनिधि मनोज कुमार शर्मा,ग्राम प्रधान गंगूआ अख्तर अली, ग्राम प्रधान लल्लन सिंह पटेल,के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।