आदर्श: नगर पंचायत लेकिन जल निकासी को लेकर वार्डवासी है परेशान

आदर्श: नगर पंचायत लेकिन जल निकासी को लेकर वार्डवासी है परेशान
वार्डवासियों ने मांग की पुलिया बनाये जाने के संबंध में अधिशाषी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
(राकेश कुमार मध्देशिया)
तमकुही रोड कुशीनगर।नगर पंचायत सेवरही वार्ड नं-11सुवाष नगर के निवासी मोहन साहू के मकान से मुन्ना गौड़ के मकान तक बन रही नाली के पानी के निकासी मेंन सड़क पर पहले पुलिया बनाये जाने के सम्बंद में मोहल्लेवासियों ने कहा कि वार्ड में पूर्व में बनी नाली जो पुराने पूर्व ईट से बनी थी को हटाकर आर. सी.सी नाली का निर्माण हो रहा हैं।
उसके पूर्व मेंन सड़क जहां से पानी निकासी होना है वह पुलिया निचा होने के कारण पानी का
जलजमाव तथा जलनिकासी की समस्या से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हैं।
ऐसी स्थिति में पुलिया बनवाया जाना अति आवश्यक हैं
स्थानीय निवासी वार्ड के रवि कुमार जायसवाल ने बताया कि यहा जल निकासी सबसे बड़ा समस्या है जल निकासी न होने से गंदा पानी सड़क पर फैलता रहता है।
उसी में घुसकर आना -जाना लोगों की मजबूरी बन जाती है।
वार्डवासियों ने अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालो में नगर पंचायत सेवरही समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद जायसवाल, सभासद मार्कण्डेय वर्मा ,बिरेन्द्र जायसवाल मिठू, दुर्गेश दुबे, संदीप मध्देशिया, सुरेश जायसवाल,
सत्यप्रकाश गौड़, विकाश कुमार गौड़,रवि जायसवाल, जयप्रकाश, मुमताज अली ,ललन जायसवाल ,सोनू कुमार आदि लोग मौजूद रहे।