विजेता के घर मन रहा जश्न बधाई देने वालों का लगा तांता

विजेता के घर मन रहा जश्न बधाई देने वालों का लगा तांता
196 वोट पाकर वार्ड सदस्य बने नन्द साह
जिला गोपालगंज:- प्रखंड हथुआ (बिहार)ग्राम पंचायत राज-बरी रायभान से ( क्षेत्र संख्या-14)ग्राम पंचायत सदस्य पद( वार्ड संख्या- 8) से नन्द साह जिनका चुनाव निशान चश्मा था।
सभासद के लिए पड़े वोटो की मंगलवार को गणना हुई।
कुल सात उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में थे।
प्रत्याशी का नाम अशोक महतो 76 वोट, उमेश साह 30 ,तारा देवी 81 ,परमात्मा साह 70 रमावती देवी 24 ,शदिक अंसारी 76 जिसमे सर्वाधिक कुल मत प्राप्त हुआ था।
नन्द साह विजेता 196 वोट इनका जिसमे 115 वोट से नन्द साह विजय घोषित हुए।उनके जीत पर समर्थकों ने खुशी का इजहार किया।इसके बाद घर पर बधाई देने पहुंचे शुभचिंतकों व समर्थकों से मुलाकात किये।
वार्डवासियों में खुशी का लहर है ग्रामवासियों ने फूल ,अबीर और गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न्न मनाया ।
इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।