नीट में चयनित हुए मेधावी छात्र ने बढ़ाया अपने गांव तथा जिला का गौरव

नीट में चयनित हुए मेधावी छात्र ने बढ़ाया अपने गांव तथा जिला का गौरव,
अमानीगंज/अयोध्या
सफलता हासिल करने का श्रेय दादी एवं माता पिता और गुरुजनों को
नीट- का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ मेधावी छात्र ने सफलता हासिल कर जनपद अयोध्या का व विकासखंड अमानीगंज का मान सम्मान और गौरव बढ़ाया है ।सचिन सिंह उर्फ प्रिंस ठाकुर अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से अपने सपने को साकार होता देख कर खुशी से झूम उठे भविष्य में अपनी भी कड़ी मेहनत और संघर्ष से इसका श्रेय दादी व माता-पिता गुरुजनों को दिया पूर्व प्रधान सुधाकर सिंह के भतीजे सचिन सिंह निवासी ग्राम पंचायत मोहली विकासखंड अमानीगंज का पूरे जनपद अयोध्या का मान बढ़ाया है । मेडिकल प्रवेश परीक्षा मंगलवार को प्रणाम घोषित जारी किया गया जिसमें जिले में भी सचिन सिंह मेधावी छात्र बनकर सफलता हासिल की है सचिन सिंह प्रिन्स ठाकुर को ऑल इंडिया में 365 वी रैंक प्राप्त रैंक प्राप्त हुआ है और इनकी इंटर प्रथम श्रेणी में प्राप्त किया है और इसके बाद नीट की तैयारी ऐलन कैरियर इंस्टिट्यूट सीकर राजस्थान कोटा से तैयारी करके यह परीक्षा हासिल की और सचिन सिंह उर्फ़ प्रिन्स ठाकुर का बचपन से लगाव डॉक्टर बनने का सपना था इसके लिए शुरू से ही भी मेहनत और संघर्ष प्रत्यन शील थे और नीट में चयनित होने के बाद चिकित्सक बनने का यह रास्ता साफ हुआ जिसे लेकर परिजन वा ग्राम वासियों व क्षेत्रवासियों एवं रिश्तेदारों में काफी उत्साहवर्धन और खुशी जश्न का माहौल काफी दिखाई पड़ा उसका श्रेय दादी व माता पिता के साथ गुरुजनों सबसे बड़ा श्रेय था सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाने वाली अध्यापिका दादी थी और उत्साहवर्धन भी हमेशा क्या करती थी सचिन सिंह ने ऑल इंडिया में 365 वी रैंक प्राप्त किया निवासी ग्राम पंचायत मोहली विकासखंड अमानीगंज इनको यह सफलता प्रथम प्रयास में प्राप्त हुई है जनपद अयोध्या के अंतर्गत ग्राम पंचायत महोली विकासखंड अमानीगंज के सचिन सिंह पुत्र सर्वेश कुमार सिंह को डी ए वी कुमारगंज जनपद अयोध्या से प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल इंटर तक प्राप्त किया है और 2 वर्ष के बाद कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद यन टी ए द्वारा आयोजित नीट में एम बी बी एस परीक्षा में चयनित होकर सचिन सिंह ने क्षेत्र के साथ जिले का नाम रोशन किया है उनकी सफलता वह कड़ी मेहनत पर उनके परिजनों ने उनका मुंह मीठा कराते हुए खुशी का इजहार किया सचिन सिंह के माता पिता ग्रहणी एवं कृषक हैं और सचिन सिंह ने बताया मेरी दादी गुरूजनों का आशीर्वाद है।