असमाजिक तत्वों ने चाय दुकान में आग लगाई,25 हजार की सम्पत्ति हुई खाक

असमाजिक तत्वों ने चाय दुकान में आग लगाई,25 हजार की सम्पत्ति हुई खाक
संगीता की रिपोर्ट
धनबाद :बीती मध्य रात्रि के बाद अज्ञात असमाजिक तत्वों ने निरसा पंडरा सड़क पर हरियाजाम में सड़क किनारे महावीर दे नामक बेरोजगार चाय की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है असमाजिक तत्वों को अच्छा नही लगा , बीती मध्य रात्रि के बाद असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी जिससे प्लास्टिक का तिरपाल जल कर स्वाहा हो गया । महावीर चाय की दुकान चला कर जीवन बसर कर रहा था । घटना की सूचना पाकर कॉंग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष डी एन यादव घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित को सांत्वना दी । पीड़ित महादेव ने घटना की लिखित शिकायत निरसा पुलिस को दी ।
दूसरी घटना ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बैजना कोलियरी के दो न0 स्थित पम्प हाउस में घटी। दीपावली की रात अज्ञात चोरों ने पम्प हाउस में लगे तीस फिट केबल काट कर ले गए , पेयजलापूर्ति उसी दिन से बाधित है ।
जबकि रात्रि के समय गस्ती के लिए निरसा पुलिस की दो टीमें गस्ती पर निकलती हैं और घटना घट जाती हैं, है न आश्चर्य की बात ? विश्वास सूत्र के अनुसार गस्ती दल सिर्फ राष्ट्रीय उच्चपथ की ही पेट्रोलिंग में ज्यादा ब्यस्त रहती है जिसका परिणाम उक्त घटना है ।
पुलिस को देहाती क्षेत्रों में भी पेट्रोलिंग ड्यूटी करने की आवश्यकता है ।