शातिर मोबाईल चोर गिरफ्तार फ़ोन बरामद

शातिर मोबाईल चोर गिरफ्तार फ़ोन बरामद
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
पटहेरवा थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के सक्रियता व पुलिस कर्मचारियों के तत्परता से हर जगह घटनाओं में पुलिस को मिल रही सफलता
पटहेरवा/कुशीनगर-पटहेरवा पुलिस ने बुधवार को घर में घुसकर मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग काफी समय से मोबाईल चोरी की घटनाओं से परेशान व हैरान थे जिसके बाद हम लोगो ने पुलिस की सहायता मांगी जिसमे पटहेरवापुलिस सक्रियता दिखाते हुए मोबाइल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई मोबाइल चोर को ज्वार भैसहा गांव में पकडर थाने लाई अभियुक्त से पूछताछ में मोबाईल चोरों की घटना को स्वीकार किया व उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ।मोबाइल चोर को गिरफ्तार करने में पटहेरवा थाने के सब इंस्पेक्टर शशांक रॉय व कांस्टेबल सूरज यादव ने मोबाईल चोर को धर दबोचा आरोपी के पास से चोरी किए गए एक मोबाइल फोन बरामद किए हैं। चोर की पहचान अमित खरवार पुत्र पुजारी खरवार के रूप में हुई है।जो ज्वार भैसहा का मूलरूप से रहने वाला है।