मोबाईल चोरी करने वाले दो शातिर चोर फाजिलनगर से गिरफ्तार

मोबाईल चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार
मोबाईल चोरों को पकड़ने में अब्वल पटहेरवा पुलिस
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
पटहेरवा/तमकुहीराज- आज दो जगहों से पटहेरवा पुलिस ने मोबाईल चोरों को पकड़ कर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया ये चोर आम जनता के लिए सरदर्द बने हुए थे जिनको आज पटहेरवा पुलिस ने पकडर जेल भेज दिया।
फाजिलनगर कस्बे में दो मोबाईल चोरों को फाजिलनगर चौकी इंचार्ज आलोक यादव व कांस्टेबल उमाशंकर यादव,जगदीश प्रजापति,राहुल गुप्ता के द्वारा पकडर जेल भेज दिया गया।पकड़े मोबाईल चोर में अनिल गोंड पुत्र रामलाल गोंड़, व विक्की जायसवाल पुत्र जय प्रकाश जायसवाल को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया। पकड़े गए दोनो चोरों ने बताया कि हम लोग मोबाईल चुराकर दूसरे जगह बाहर के क्षेत्रों में बेच देते थे।