अत्याधुनिक देसी जुगाड़ से लैस साईकिल देखने वालों का लगा जमावड़ा

अत्याधुनिक देसी जुगाड़ से लैस साईकिल देखने वालों का लगा जमावड़ा
पंचदेवरी ब्लाक जिला गोपालगंज निवासी आज यूपी के समउर क्षेत्र में पहुचा एक ऐसा शक्स जो जिसकी कारीगरी देसी जुगाड़ से देख सभी लोग हैरान हो गये।
जिसने अपनी साईकिल में हार्न से लेकर मोटरसाइकिल जैसा मेन लाइट रात में जलाने के साथ दोनो साइड इंडिकेटर भी लगाया हुआ था और ये सब बिना बैटरी का ही चलता है इसकी देसी कारीगिरी को देख सब लोग दंग रह गये।
यह शख्स बहादुर भगत पुत्र सिंघासन भगत गांव नेहरुवा कला पंचदेवरी बाजार का निवासी हैं जो अपने रिश्तेदार के यह पहुचा हुआ था छठ महापर्व पर जिसकी साइकिल देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई।