तमकुहीराज मार्केट में लगातार हो रही चोरी अब तक पुलिस के हाथ हैं खाली

तमकुहीराज मार्केट में लगातार हो रही चोरी अब तक पुलिस के हाथ हैं खाली
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
किसी भी चोरी की घटना का खुलासा नही कर पाई तमकुही पुलिस
तमकुहीराज-तमकुहीराज मार्केट के बीचों बीच दुकान हो या मेन मार्केट से जरा हट कर हर जगह आज कई महीनों से लगातार थोड़े थोड़े दिन पर चोरी की घटनाओं से दुकानदार दहसत में है।और वही तमकुहीराज पुलिस चौकी का हाथ अभी तक किसी भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई।
अभी कुछ दिन पहले ही लखी बाग में स्थित एक मोटरसाइकिल स्पेयर पार्ट्स की दुकान में दो बार चोरी हो गई जिसकी सूचना पुलिस को दुकानदार मुन्ना शाही ने दिया और आज तक उसका खुलासा पुलिस नही कर पाई और न ही उस चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ। और बीते दिनों 15 नवम्बर की रात डी के इनफार्मेशन जो यूनियन बैंक के सामने दुकान है वहाँ पर बैंक के पास चोरी हो जाना ये सीधा सवाल पुलिस के ऊपर उठता है कि आखिर पुलिस चौकी के नाक के नीचे से चोरी हो जाना कोई आम बात नहीं है।
15 नवम्बर की रात में डि के कम्प्यूटर व इनफार्मेशन सेंटर जिसके मालिक अनिल गुप्ता हैं उन्होंने बताया कि मेरे दुकान में लाखों की चोरी हो गई है। चोरी होने के बाद भी पुलिस को न कोई सुराग मिला और न ही उसका मुकदमा दर्ज हुआ और बेचारा दुकानदार इधर उधर भटक रहा है न्याय की आस लगाये अब देखना है आखिर कब तक पुलिस को सफलता मिलती हैं चोरों को पकड़ने में या ये चोरी का सिलसिला यू ही चलता रहेगा फिलहाल तमकुहीराज के दुकानदार चोरी की घटनाओं से दहशत में है।