डनलप क्लब कोलकाता ने एन ई रेलबे को 2 – 0 से हराया

डनलप क्लब कोलकाता ने एन ई रेलबे को 2 – 0 से हराया
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
फाजिलनगर क्षेत्र के जोगिया सुमाली पट्टी में युथ क्लब जोगिया के तत्वाधान में आयोजित आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे ग्रुप के पहले मैच में डनलप क्लब कोलकाता ने एनई रेलवे इंदारा के टीम को 2-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर गयी जबकि दूसरे मुकाबले में आजाद क्लब फाजिलनगर की टीम ने एनई रेलवे छपरा को भी 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुच गयी।
दिन के एक बजे से शुरू हुए इस मुकाबले में पहले हाफ हाफ तक दोनो टीमों ने बेहतर प्रदर्शन करते बराबरी पर रही लेकिन दूसरे हाफ में पांचवे मिनट में कोलकाता की टीम ने एक गोल मार कर बढ़त बना लिया जबकि अंतिम क्षण एक और गोल मारकर दो गोल की बढ़त बना लिया। दूसरे मुकाबले में फाजिलनगर की टीम ने भी दूसरे हाफ में लगातार दो गोल मारकर मैच जीत लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अखिलेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया। मैच के निर्णायक मकसूद आलम रहे जबकि रहमत अली और प्रभात मिश्र लाइन मैन रहे। इस आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय कुशवाहा, संयोजक इसराइल अंसारी, नितान्त सिंह, कौशल किशोर सिंह, भुनेश्वर राय, ओंकार राय, निजामुद्दीन अंसारी, सिकंदर गौंड़, सद्दाम, डॉ बीके श्रीवास्तव, हदीश अन्सारी, मुन्ना, कुतुबद्दीन अन्सारी आदि उपस्थित रहे।