प्रवीण तोगड़िया का उपनगर में हुवा जोरदार स्वागत

प्रवीण तोगड़िया का उपनगर में हुवा जोरदार स्वागत
खड्डा/कुशीनगर
खड्डा नगर पंचायत के महाराणा प्रताप चौक पर गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रवीण तोगड़िया का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया।
महाराणा प्रताप चौक पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर बनने जा रहा है। लेकिन रामराज्य अभी भी बाकी है। किसानों को फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा, बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का इंतजाम नहीं है। लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था नहीं है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा। जबतक सभी विंदुओं पर कार्य नहीं होगा तबतक हम सभी को संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बाबर की छाती पर चढ़कर श्रीराम मंदिर बनने जा रहा है, यह गौरव की बात है। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने फुलमालाओं से डा.तोगड़िया का जोरदार स्वागत किया। लल्लन गुप्ता आदि ने हिंदू रक्षा निधि का थैली सौंपा। इस दौरान इन्द्रजीत गुप्ता, लल्लन गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, रमेश जायसवाल, संतोष जायसवाल, दीनानाथ मद्धेशिया, दयानंद मद्धेशिया, सोनू, विजय पासवान, पवन मद्धेशिया, रोशनलाल भारती, भूपेंद्र पाण्डेय, मधोक गुप्ता, इन्द्रासन, नंदू समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
संदीप शर्मा