विधायक कुशीनगर व जिलाधिकारी कुशीनगर के द्वारा 15 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को किया गया सम्मानित

लखनऊ में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं के सम्मेलन का दिखाया गया लाइव प्रसारण
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
विधायक कुशीनगर व जिलाधिकारी कुशीनगर के द्वारा 15 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को किया गया सम्मानित
कुशीनगर
उ0प्र0 के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में आयोजित आंगनवाडी कार्यकत्री/सहायिका सम्मेलन कार्यक्रम किया गया जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के आंगनबाड़ी कार्यकत्री/
सहायिकाओं को दिखाया गया, एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं को सम्मानित भी किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि शासन के मंशानुरूप आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों ने अपनी कार्यकुशलता से उ0प्र0 के समृद्धि में योगदान दिया है, उन्होंने कोरोना काल के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा किये गए प्रयास को याद करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुष्टाहार को घर-घर पहुंचाने का कार्य सहित स्क्रीनिंग की कार्यवाही,सहित अन्य कार्यों के बदौलत ही कोरोना की पहली लहर में कामयाबी मिली तथा दूसरी लहर में भी निगरानी समितियों के माध्यम से डोर टू डोर स्क्रीनिंग, मेडिसिन किट का वितरण, का कार्य किया गया जिससे अच्छा प्रबंधन स्थापित किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने बताया कि 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तंक सभी को उस दौरान के मानदेय में बढोत्तरी करते हुए अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा।
मा0 विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि कोविड काल में आप सभी का योगदान अच्छा रहा है उन्होंने सम्मानित किए गए सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/ सहायिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी से अपेक्षा की आप भी इस तरह का कार्य करें कि कल आप को भी सम्मानित किया जाए । उन्होंने कहा कि नारी की शक्ति एवं नारी की भक्ति का कोई जवाब नहीं है, यदि आप सभी ठान ले कि शत प्रतिशत टीकाकरण कराना है तो यह मुमकिन है। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना कर सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन से छुटे हुये लोगों को समझाने / प्रेरित करने का कार्य करें तथा यह भी बताएं कि टीकाकरण से ही जान बच सकती है, तथा बचाव का एक ही उपाय टीकाकरण ही है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने वेक्सिनेशन में छूटे हुए व्यक्तियों के टीकाकरण पर जोर देते हुए सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों/सहायिकाओं से अपील किया कि शत प्रतिशत टीकाकरण कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए आमजन को जागरूक करने का कार्य भी करें,। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग टिके का डबल डोज ले चुके हैं उन्हें कोरोना के अगले लहर में खतरा कम रहेगा। उन्होंने सभी को आगाह भी किया कि चुनाव करीब है जिसमे रैलियां भी होंगी जिसके मद्देनजर संक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा, उन्होंने इस क्रम में सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य करने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर 15 आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को मा0 विधायक कुशीनगर व जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमे मुख्य रूप से अनिता पाण्डेय, शबनम खातून, निशा मल्ल, निशा पासवान, रणजीत यादव, बिंदु, ममता मिश्र, मुन्नी देवी आदि को दिया गया।
इस दौरान माननीय कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि श्री राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय, सहीत आंगनबाड़ी कार्यकर्ती/सहायिका आदि उपस्थित रहे।