नरसिंह शिक्षा निकेतन लक्ष्मीपुर बाबू के प्रांगण में 73वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
नरसिंह शिक्षा निकेतन लक्ष्मीपुर बाबू के प्रांगण में 73वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
मुख्य अतिथि भाजपा नेता मानसिंह चौहान ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें लोकतंत्र की शक्ति का एहसास कराता है, जो कि जनता में निहित है।
गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति प्रेरित भी करता है।-मो रफी खान उर्फ बबलू खान (प्रत्याशी नगर पंचायत, तमकुहीराज)
तमकुहीराज विकास खण्ड के ग्राम सभा लक्ष्मी पुर बाबू में 73 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर नरसिंह शिक्षा निकेतन लक्ष्मीपुर बाबू के प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कुल के छात्रों के द्वारा कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मान सिंह चौहान जी द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम समपन्न हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का विद्यालय के डायरेक्टर सत्यम पाण्डेय ने सबका अभिवादन किया। व फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। जिसमें प्रमुख रुप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री धनंजय राय जी, विनोद सिंह राजपूत जी(पूर्व मण्डल अध्यक्ष)श्री दीपक सिंह पटेल जी(वर्तमान मंडल अध्यक्ष तमकुही राज)श्री रवि प्रकाश पांडे जी (क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मीपुर बाबू)पूर्वाचल के वरिष्ठ सर्जन डा़० अजय शाही जी (डायरेक्टर,गौतम बुद्धा नेशनल हॉस्पिटल कसया कुशीनगर),संदीप मिश्रा जी,मोहम्मद रफी खान उर्फ बबलू खान जी(प्रत्याशी नगर पंचायत, तमकुहीराज) ,बबलू अली गाजी जी,श्री नथुनी यादव जी(भूत पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुर बाबू )श्री राजेंद्र कुशवाहा जी,मिथलेश कुशवाहा जी(शक्ति केन्द्र संयोजक) ,अनूप राय जी,विकासचन्द्र शर्मा जी(मण्डल उपाध्यक्ष युवामोर्चा),विकास शर्मा जी(मण्डल महामंत्री पिछडा मोर्चा),हरिकेश सिंह जी(BDC),शैलेष यादव जी,राजेश प्रजापति जी उपस्थित रहे।