तमकुही की राजनीति में उभरता हुआ नया चेहरा- जेपी गुप्ता

तमकुही की राजनीति में उभरता हुआ नया चेहरा- जेपी गुप्ता
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
तमकुहीराज-आज हम बात कर रहे है एक छोटे सामान्य परिवार से आने वाले वाले सरल मृदल हंसमुख स्वभाव ईमानदार और अपने ऊर्जा कार्यक्षमता से तमकुहीराज क्षेत्र के युवाओं में लोकप्रिय तमकुहीराज के निवासी जेपी गुप्ता की जिन्होंने बड़े ही कम समय मे 331 विधानसभा में अपनी एक अलग ही पहचान बना दी है जो हिन्दू युवा वाहिनी के तमकुही नगर के संयोजक है और वर्तमान में तमकुही राज नगर पंचायत के नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी कर रहे है विधानसभा चुनाव में युवाओं की टोली के साथ डोर टू डोर अभियान में बड़े ही सहजता के साथ महिलाओ पुरुषों और नौजवान तक भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं व मोदी योगी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाकर भाजपा संयुक्त प्रत्याशी डॉ असीम राय को 68000 वोटों से जितवाने में बड़ी भूमिका बिल्कुल निस्वार्थ रूप से निभाई उनके चुनावी कैम्पेन में जोश और ऊर्जा का समावेश और उनके ही समाज के 4-4 नेताओ की विधानसभा में भागीदारी के बावजूद राष्ट्र प्रथम को प्राथमिकता मानकर भाजपा संयुक्त प्रत्याशी के लिए खाना पीना घर त्याग कर तमकुहीराज में कमल खिलाने का कार्य किया
निस्वार्थ रूप से जन सेवा के संकल्प के साथ जीवन को जन सेवा के लिए समर्पित करने वाले जेपी गुप्ता ने बड़े ही कम समय मे जनता के बीच अपनी जो अलग पहचान बनाई है वह पहचान उनके संघर्षो और कर्तव्यनिष्ठा की बदौलत है अतिशोषित वंचित असहायों की निस्वार्थ रूप से मदद करना हो या लोगो की समस्यायों को अपनी समस्या समझकर निस्वार्थ भाव से उस समस्या का समाधान कराना हो किसी भी अधिकारी से बात करना हो या गलत के लिए अधिकारियों से लड़ जाना हो उनकी कुशल कार्यशैली को दर्शाता है और जनता का भी जेपी गुप्ता से लगाव और प्रेम देखकर ये कहना अतिश्योक्ति नही होगी कि आने वाले समय मे तमकुहीराज का ये नौजवान साथी राजनीति के नए अध्याय के साथ नए कीर्तिमान स्थापित करे।