किक्रेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गोपालगंज ने जीता डी एस टी स्मृति टी-20 प्रतियोगिता

किक्रेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गोपालगंज ने जीता
डी एस टी स्मृति टी-20 प्रतियोगिता
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
समउर बाजार कुशीनगर।गोपालगंज जिले के अंतिम छोर व उतर प्रदेश से सटे कस्बा बहेरवा बाजार मे डी,एस,टी स्मृति टी-20 प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गोपालगंज बनाम कुशीनगर के बीच खेला गया जिसमें कुशीनगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपालगंज की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट गवा कर 230 रनों का लक्ष्य दिया रोमांचक मुकाबले में जवाबी पारी खेलने उतरी कुशीनगर की टीम ने आखिरी ओवर में मात्र 174 रन ही बना सकी और गोपालगंज की टीम बिजेता बन गयी दर्शको की भारी भीड़ मैच के दौरान खिलाड़ियों के हौसले बढाते दिखी
प्रतियोगिता के मैन ऑफ द मैच गोपालगंज टीम के दशरथ अपने शानदार प्रदर्शन के लिए घोषित किये गए
प्रतियोगिता प्रारम्भ होने के पूर्व विकाश तिवारी उप प्रमुख प्रतिनिधि कटेया तथा नितिन नवीन त्रिपाठी पैक्स अध्यक्ष गौरा ने सयुक्त रूप से फीता काटने के पश्चात दोनो टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया इस दौरान उपस्थित दर्शको को सम्बोधित करते हुए उपप्रमुख प्रतिनिधि विकास तिवारी ने कहा की खेल से मानसिक विकास के साथ शरीरिक विकास व सामाजिक विकास प्रखर रूप से समानता को बढ़ाता है इस प्रकार का आयोजन निश्चित रूप से युवाओ के उत्थान में सहायक सिद्ध होगा इसके लिए आयोजन से जुड़े लोगों को विशेष धन्यबाद देता हूं ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन को बढ़ावा देना चाहिए जिसके वजह से सामाजिक समरसता कायम रहे
इस अवसर पर मुख्यरूप से राहुल तिवारी, कमलेश कुशवाहा, भोला राय, अनुप मिश्र शुभम, आशुतोष गुप्ता , नितिश व्याहुत, प्रेम बैठा, प्रमोद बैठा, शिवम मिश्र, अभिनव मिश्र, अरविंद कुशवाहा, राकेश शर्मा,अभिषेक तिवाठी, आतिश द्विवेदी,नीतीश ब्याहुत,मणिकांत मिश्रा,रतन रजक,आशुतोष गुप्ता,सूरज श्रीवास्तव,नीरु श्रीवास्तव,इमरान आलम,शिवम मिश्रा प्रतीक राय आदी लोग मौजूद रहे।