पटहेरवा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में ए डी जी से खुलकर किये संवाद जनप्रतिनिधि

पटहेरवा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में ए डी जी से खुलकर किये संवाद जनप्रतिनिधि
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
हर मुद्दों पर जनप्रतिनिधियो के सवालों का दिये जवाब अखिल कुमार(ए डी जी)
पटहेरवा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह के कार्यप्रणाली का जनता से लिये फीडबैक में जनता के चहेते साबित हुए।
पटहेरवा-आज शुक्रवार को पटहेरवा थाना पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे ए डी जी अखिल कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिसमे ए डी जी अखिल कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ खुलकर संवाद किये और किसी भी घटना को लेकर तुरंत पुलिस को जानकारी देना व पुलिस की मदद से अपराधियों पर लगाम लगाने में आप सबकी भूमिका भी अहम है।।
क्षेत्र के जुटे सभी जनप्रतिनिधियों ने पटहेरवा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह की सभी ने सराहना किया और उन्होंने कहा कि हम लोग इनकी कार्यप्रणाली से सभी लोग बहुत ही खुश रहते हैं।
इस दौरान चौकीदारो को ए डी जी के द्वारा शफा बांधकर उनको सम्मानित किए।इस दौरान ए डी जी अखिल कुमार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल एडिशनल एसपी रितेश सिंह के साथ तमकुहीराज विधायक डॉ आसिम कुमार रॉय के साथ क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।