पिपरा बघेल में अमृत सरोवर का भूमिपूजन कर हुआ शुभारम्भ

पिपरा बघेल में अमृत सरोवर का भूमिपूजन भाजपा नेता राधेश्याम पाण्डेय ने एक एकड जमीन पर सरोवर के लिए पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया।
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
तमकुहीराज विकास खंण्ड के ग्राम सभा पिपरा बघेल गांव मे शनिवार को भाजपा नेता राधेश्याम पाण्डेय ने सरदार बल्लब भाई पटेल अमृत सरोवर के लिए भुमि पूजन किये आगे उन्होने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर ग्राम पंचायतो में अमृत सरोवर का निर्माण करा रही है। गांव में स्वच्छता बनाए रखने में भी यह जल संचय केंद्र प्रभावी होंगे। शुद्ध पेयजल के लिए प्रत्येक गांव में शुद्ध जल पहुंचाने की योजना भी गांवों में प्रगति पर है। आप सभी लोगों का दायित्व है कि सरोवर की शुद्धता स्वच्छता बनाए रखें। पूर्व ब्लाक प्ररमुख बशिष्ठ कुमार राय उर्फ गुडडू राय ने कहा कि जल अमृत है। हम सबको अनावश्यक जल का दुरूपयोग नही करना चाहिए जहां तक हो सके हम सभी को जलसंचय व उसे स्वच्छ रखना चाहिये इस भूमि पूजन को आचार्य राहुल द्विवेदी ने मंत्रोच्चारण के साथ शुभारम्भ कराया इस दौरान खंड विकास अधिकारी तमकुहीराज मनोज शर्मा प्रमुख प्रतिनिधि वशिष्ठ रॉय ए पी ओ निहारिका त्रिपाठी ग्राम प्रधान प्रमिला देवी रोजगार सेवक उपेन्द्र गुप्ता राजू बैठा बाबूलाल राम सहाय बिंदवेशरी शैलेन्द्र राम आशीष कुशवाहा के साथ गांव के महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।