प्रकृति प्रेम ही हैं पर्यावरण संकट का समाधान-असीम कुमार(विधायक)

प्रकृति प्रेम ही हैं पर्यावरण संकट का समाधान-असीम कुमार(विधायक)
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्राकृतिक संसाधनों को बनाएं सुरक्षित-असीम कुमार
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
तमकुहीराज-विश्व पर्यावरण दिवस’ को हर साल नए थीम के साथ मनाया जाता है. इस बार विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की थीम है, ‘ओन्ली वन अर्थ’ मतलब ‘केवल एक पृथ्वी’ है और ये ग्रह हमारा एकमात्र घर है।।
विश्व पर्यावरण दिवस के इस मौके पर आज पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बी आर सी तमकुहीराज मे पौधरोपण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तमकुही राज के विधायक असीम कुमार रहे।जिन्होंने पौधरोपण करके इस कार्यक्रम की शुरुआत किये।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वह अपने आस-पास के प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित बनाए रखने के लिए कदम उठाए उन्होंने कहा कि वैसे तो हम सब का कर्तव्य है कि हम अपने पर्यावरण स्वच्छ बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे। आज लोग तरह-तरह की बिमारियों का शिकार हो रहे हैं, जिसका कारण जीवन शैली के साथ-साथ प्रदूषित होता हमारा पर्यावरण भी है। आज हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ना पीने योग्य शुद्ध जल है और ना ही सांस लेने के लिए शुद्ध हवा है, उसके बाद भी हम पर्यावरण की सुरक्षा की तरफ एक भी सकारात्मक कदम नहीं उठा रहे हैं। इसका परिणाम भविष्य में बहुत ही घातक हो सकता है।
एक स्वच्छ पर्यावरण में एक स्वस्थ मनुष्य का विकास होता है। इसलिए अपने पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखना हमारी प्रथामिक जिम्मेदारी है। पर्यावरण का सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है, लेकिन दौड़ती भागती जिंदगी व आधुनिक जीवन शैली को अपनाकर हमने अपने पर्यावरण को खतरे में डाल दिया है। दुनिया को इन खतरों से अवगत कराने के लिए व लोगों से इसकी देखभाल करने का संदेश देने उद्देश्य से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी तमकुहीराज अमित कुमार श्रीवास्तव भगवान राम बन दरोगा संजय सिंह कल्पनाथ मौर्य राकेश शिव कुमार कुशवाहा वन दरोगा राजकिशोर मिश्रा शिवम पाठक इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।