पटहेरवा थाने पर उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नरायण उमराव समाधान दिवस में सुनी शिकायत

पटहेरवा थाने पर उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नरायण उमराव समाधान दिवस में सुनी शिकायत
शिकायत निस्तारित करने के लिए मातहतों को दिए निर्देश- व्यास नरायण उमराव
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
तमकुहीराज:-आज पटहेरवा थाने पर समाधान दिवस का आयोजित कार्यक्रम चल रहा है जिसमे तमकुहीराज के उपजिलाधिकारी व्यास नरायण उमराव समाधान दिवस में पहुचे फरियादियो की बारी बारी सुन रहे शिकायत
शिकायत निस्तारित करने के लिए मातहतों को दिए जरूरी निर्देश
समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी के साथ शिकायतों के निस्तारण में जुटे थाने के एसएसआई रामसहाय चौहान
उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार किया जा रहा प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निस्तारण