पत्रकार के ऊपर हुये हमले में दो लोगो को पटहेरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्रकार के ऊपर हुये हमले में दो लोगो को पटहेरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्रकार ने ग्राम सभा के प्रधान व उनके साथियों के द्वारा के किये गए मारपीट का दिया था तहरीर
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
तमकुहीराज:-पटहेरवा थाना अंतर्गत ग्राम सभा हाता में पूर्व ग्राम प्रधान व पत्रकार अनिल पाण्डेय ने पटहेरवा थानाध्यक्ष को दिए गए तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया है कि वर्तमान ग्राम प्रधान व उनके भाई और साथी मिलकर मुझे घर पर गाली गलौज देते हुए घर मे घुसकर मुझे बुरी तरह मारा पीटा उन्होंने बताया कि मामला ये था कि ग्राम सभा में हो रहे धतिया कार्य को खबर उजागर करने हेतु वीडियो बनाने को लेकर उनके साथ मारपीट की गई।
उन्होंने बताया कि मेरे घर पर मारपीट में ग्राम प्रधान नागेन्द्रयादव नंद कुमार व रवि कुशवाहा के द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई।
जिसमे पटहेरवा पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।