रेखा राम पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नये शत्र का नामांकन प्रारंभ

रेखा राम पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नये शत्र का नामांकन प्रारंभ
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपने बच्चों का नामांकन जरूर कराये
रामकोला :- नए शत्र2022 की पठन पाठन के लिए लिये आज रेखा राम पूर्व (RRP) माध्यमिक विद्यालय हौदा लक्ष्मी पुर बाबू में इसकी आज दिन शुक्रवार को शुरुआत हो गई।

अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जल्द से जल्द नामांकन जरूर कराये और योग्य शिक्षको से शिक्षा प्राप्त कर अपने बच्चों का भविष्य बनाये।
इस विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षा के साथ योगा क्लास व साप्ताहिक टेस्ट बच्चों का लिया जायेगा।
इस विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती पूजा यादव व संचालक राजेश यादव के देखरेख में यह संस्था संचालित होगा।
इस उद्घाटन समारोह का राहूल द्विवेदी व राहुल पाण्डेय ने अपने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इसकी शुरुआत कराई
इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वकील राणा यादव ई केदारनाथ यादव व बृजेश कुशवाहा रहे जिन्होंने पूजा पाठ होने के बाद फीता काटकर इस नये शत्र की शुरुआत किये।
इस दौरान ई केदारनाथ यादव बृजेश कुशवाहा प्रदीप प्रेमी रुस्तम अली निरंजन कुशवाहा सूरज कुशवाहा कृष्ण मणि अजय लाल श्रीवास्तव के साथ विद्यालय परिवार के बच्चे शामिल रहे।