जिलाधिकारी द्वारा सैनिक पुनर्वास कल्याण परिषद को ₹01 लाख का चेक प्रदान किया गया

जिलाधिकारी द्वारा सैनिक पुनर्वास कल्याण परिषद को ₹01 लाख का चेक प्रदान किया गया
प्रदत राशि सैनिक पुनर्वास कल्याण परिषद के भवन की मरम्मत में इस्तेमाल होगी
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
देश की सुरक्षा में वीर सैनिकों का योगदान अतुलनीय- डी एम
*जिलाधिकारी का सैनिकों/ पूर्व सैनिकों के प्रति संवेदनशीलता व योगदान सराहनीय है – विंग कमांडर आलोक सक्सेना।*
*जिलाधिकारी अच्छे और नेक इंसान हैं तथा फौजियों का ध्यान रखते हैं – कैप्टन एल बी त्रिपाठी*
कुशीनगर -जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से सैनिक पुनर्वास कल्याण परिषद के जर्जर भवन की मरम्मत हेतु ₹01 लाख का चेक सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना को प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि देश की सुरक्षा में वीर सैनिकों का योगदान अतुलनीय है। उपस्थित पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि आपलोगों के द्वारा देश की सुरक्षा के साथ साथ सेवानिवृति उपरांत भी आपकी सक्रियता महत्वपूर्ण है।
सैनिक पुनर्वास कल्याण अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने जिलाधिकारी महोदय का धन्यवाद प्रकट करते हुए उनके सैनिकों/पूर्व सैनिकों के प्रति संवेदनशीलता, लगाव और योगदान को सराहनीय बताया। उन्होनें कहा कि उनके द्वारा प्रदान की गई यह राशि सैनिक पुनर्वास कल्याण परिषद के जर्जर भवन की मरम्मत में काम आएगी।
इस अवसर पर कैप्टन एल0 बी0 त्रिपाठी ने कहा कि जिलाधिकारी एक अच्छे और नेक इंसान हैं, वे फौजियों का ध्यान रखते हैं। जब भी कोई कार्य होता है तो उस कार्य को वे बड़ी ही गंभीरता और संजीदगी से लेते हुए कार्य करते हैं। हम उनके बहुत आभारी हैं।
उक्त अवसर पर हवलदार अनिल सिंह, हवलदार ओमप्रकाश, हवलदार जवाहरलाल, डी एल गुप्ता व पी एन तिवारी उपस्थित थे।