जन सहयोग से निर्मित पटहेरवा थाना का महिला हेल्प डेस्क व जनसुनवाई कक्ष का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

जन सहयोग से निर्मित पटहेरवा थाना का महिला हेल्प डेस्क व जनसुनवाई कक्ष का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन
फरियादियों को अपनी समस्या के निस्तारण के अलावा उनको बैठने की उत्तम व्यवस्था भी अब मिलेगी पटहेरवा थाने में-धवल जायसवाल
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
पटहेरवा:-कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाने में जन सहयोग व थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह के अथक मेहनत की बदौलत आज नव निर्मित पटहेरवा थाना का महिला हेल्प डेस्क कक्ष एवं जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।
थाने पर अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले फरियादियों को बैठने की व्यवस्था न होने से फरियादी इधर उधर घूमते फिरते थे। जनता की मुख्य समस्या को ध्यान में रखते हुए पटहेरवा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने जन सहयोग से महिला हेल्प डेस्क व जनसुनवाई भवन का निर्माण कराया
इसके बाद मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कम्प्यूटर कक्ष एवं सरकारी वाहनों के रख रखाव की व्यवस्था देखी।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के अथक प्रयासों से व पटहेरवा थाना अंतर्गत क्षेत्रिय लोगों के जनसहयोग से थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क कक्ष एवम जनसुनवाई कक्ष का निर्माण हुआ इस अवसर पर फाजिलनगर विधायक सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल राधेश्याम पाण्डेय भाजपा दिवाकर मणि त्रिपाठी जिलाउपाध्यक्ष कुशीनगर नेता थाना प्रभारी पटहेरवा अखिलेश कुमार सिंह इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकार व कवि मनंजय तिवारी ने किया थाना प्रभारी ने आये सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।