नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने किया महात्मा बुद्ध मंदिर के दर्शन चढ़ाया चीवर

नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने किया महात्मा बुद्ध मंदिर के दर्शन चढ़ाया चीवर
बुद्धा घाट के निरीक्षण दौरान कराए गए कार्यों को देख की प्रशंसा
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
कुशीनगर -नगर विकास, शहरी समग्र विकास, रोजगार, गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री उत्तर प्रदेश ए0के0शर्मा ने आज तथागत भगवान बुद्ध का दर्शन कर पूजा -अर्चना कर बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया , ततपश्चात मा0 मंत्री श्री शर्मा ने कुशीनगर बुद्धा घाट का निरिक्षण करतें हुए नगरपालिका परिषद के सफाई कर्मियों से मिले और स्वच्छता के लिये उनको साधुवाद दिया तथा घाट की साफ -सफाई और हिरण्यावती नदी को निर्मल बनाये रखने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया l इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा बुद्धा घाट पर कराए गए कार्यों के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी दी गई। मा0 मंत्री जी ने जिला प्रशासन सहित इस कार्य मे लगे सभी अधिकारियों की प्रशंसा भी की, तथा इसके रख रखाव (मेंटेनेंस) के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मा0 मंत्री शहरी विकास एवं ऊर्जा,ए0के0 शर्मा एवं मा0 कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा हेतिमपुर में बने नव निर्मित मुक्तिधाम का लोकार्पण संयुक्त रूप से फीता काट कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस अवसर पर मा0 कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जीवन की अंतिम बेला शांति पूर्वक हो इसी की कामना हम सभी करते हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण मा0 विधायक हाटा द्वारा किया गया है, जो अपुर्णीय योगदान है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के सहयोग से देश/प्रदेश लगातार तरक्की की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर यदि एक दिशा में कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से देश/प्रदेश लगातार तरक्की की ओर अग्रसर होगा।
मा0 मंत्री शहरी विकास एवं ऊर्जा ए0के0 शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि चेयर मैन के रूप में श्री मोहन वर्मा द्वारा कराए गये ये कार्य हम सभी के लिए प्रेरणाश्रोत है। उन्होंने कहा कि इस कार्य की तुलना नही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी इस तरह के कार्य कराने हेतु लगातार प्रयासरत रहा जनपद मऊ में पोस्टमॉर्टम रूम की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि मृत्यु के रहस्य को समझने का कार्य श्री मोहन वर्मा द्वारा किया गया है, इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं । उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के कार्यों में मुझे आहुति देने का अवसर मिला तो उसे पूरा करने का प्रयास हर सम्भव किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा कार्य करने की शुरुआत पूर्वांचल की धरती से हो चुका है। अब बहुत जल्दी ही बदलाव नजर आएगा।
इस अवसर पर मा0 सांसद देवरिया-कुशीनगर रमापति राम त्रिपाठी, मा0 विधायक हाटा मोहन वर्मा, द्वारा भी सभा का सम्बोधन किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि गण का फूल माला एवं बुकें देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जनपद के समस्त मा0 विधायक गण, पार्टी के जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक/ जिलाध्यक्ष, डी एम एस0 राजलिंगम, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे l