26 सितंबर से शुरू हो रहे त्योंहारो के दृष्टिगत जनपद में अमन चैन, शांति, कानून व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

26 सितंबर से शुरू हो रहे त्योंहारो के दृष्टिगत जनपद में अमन चैन, शांति, कानून व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन सीधे नदी में ना करके नदी के बगल में एक विसर्जन पॉइंट बनाया जाए। यह दुर्घटना से बचाव के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से तथा पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल होगा।
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
कुशीनगर- पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं व कमेटी के अन्य सदस्यों की समस्याओं को सुना गया। इस क्रम में साफ-सफाई, जीर्ण सड़के, जर्जर पोल एवं तार, जल निकासी की समस्या, जलजमाव, नाले का स्लैब नहीं, शराब बिक्री, यातायात नियमों का उल्लंघन, विसर्जन के दौरान अश्लील संगीत का प्रयोग आदि समस्याओं से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन सीधे नदी में ना करके नदी के बगल में एक विसर्जन पॉइंट बनाया जाए। यह दुर्घटना से बचाव के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से तथा पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन मार्गों का निरीक्षण करें। विसर्जन मार्ग में साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हो, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था हो। इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विसर्जन के दिन एक कंट्रोल रूम बनाया जाना चाहिए। किस अधिकारी की ड्यूटी कहाँ लगी है ,कौन कहां बैठेगा यह सुनिश्चित हो। सड़कों पर किसी भी प्रकार का आयोजन ना हो। आम जन को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सभी उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा समिति का गठन कर लिया जाए। सुरक्षा कारणों और प्रबंधन पर ध्यान दिया जाए। पुलिस और प्रशासन का सहयोग हमेशा साथ हो । किसी भी प्रकार की शराब बिक्री/सेवन, अश्लील गाने का प्रयोग में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा व अश्लील गाने के प्रयोग पर डी जे भी सीज किया जाएगा। उन्होंने कहा की भक्ति के पर्व को भक्ति की मर्यादा के साथ मनाया जाए। सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय स्तर पर छोटी-छोटी टोलियों का निर्माण करें जो पुलिस और होमगार्ड के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। पूजा समिति द्वारा सुविधानुसार सीसीटीवी कैमरें की स्थापना हो, महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पंडाल में प्रवेश और निकास अलग-अलग बनाए जाएं। पुलिस प्रशासन सदैव सहयोग को तत्पर रहेगा। पीस कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि आपके द्वारा हर त्योहारों पर सहयोग किया जाता है हम यही उम्मीद करते हैं कि आप आगे भी इसी सहयोग से खड़े रहेंगे किसी भी समस्या का निराकरण बातचीत के माध्यम से हो, माहौल को नहीं बिगड़ने दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी गण, सभी क्षेत्राधिकारी, धर्मगुरु तथा सेंट्रल पीस कमेटी के सदस्यों व सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।