हम गौरवांवित हैं कि हम स्वतंत्रता सेनानी की पवित्र भूमि में पहुचकर-आर पी एन सिंह(पूर्व मंत्री)

हम गौरवांवित हैं कि हम स्वतंत्रता सेनानी की पवित्र भूमि में पहुचकर-आर पी एन सिंह(पूर्व मंत्री)
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुण्यतिथि पर भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री कुँवर आर पी एन सिंह व पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल व उपजिलाधिकारी तमकुहीराज के साथ उपस्थित रहे।
सुराजी बाबा की पुण्यतिथि पर याद किये गये अंग्रेजो को धूल चटाने वाले किस्सों को।
तमकुहीराज -क्षेत्र के पुरैना कटेया गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रवण पाण्डेय उर्फ सुराजी बाबा की पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। जिसके मुख्य अतिथि रहे भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री कुँवर आर पी एन सिंह व विशिष्ट अतिथि रहे तमकुहीराज विधानसभा के विधायक डॉ असीम कुमार जहा अतिथियों के पहुंचने पर कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों ने इन लोगों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद मुख्य अतिथि ने श्रवण पाण्डेय उर्फ सुराजी बाबा के प्रतिमा पर फूलमाला पहनाकर उनको श्रदांजलि दी इस दौरान पूर्व मंत्री आर पी एन सिंह के साथ उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नारायण उमराव के साथ तमकुही विधायक डॉ असीम कुमार व पडरौना सदर के विधायक मनीष जायसवाल व भाजपा नेताओं ने फूलमाला चढ़ाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया व ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही देश की आजादी में उनके योगदान को एक बार याद किया।
उनके परिजन व कार्यक्रम के व्यवस्थापक गोरखपुर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी ने कहा कि उनकी देश सेवा को याद किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रवण पाण्डेय उर्फ सुराजी बाबा देश की आजादी के लिए जेल में कई बार अंग्रेजों की पहनाई हथकड़ी तोड़ दी थी। महात्मा गांधी के साथ कई बार अन्य प्रांतों में स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिए।
शहिद श्रवण पाण्डेय के परिजनों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री कुँवर आर पी एन सिंह ने कहा कि इस पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि आजादी दिलाने वाले भारत माँ के लिए बीर सपूत हँसते हँसते सूली पर चढ़ गये। और हम सभी को उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है तभी जाकर उनके बलिदान को हम सभी सार्थक बना पाएंगे।
इस कार्यक्रम का संचालन कवि मंन्जय तिवारी ने किया इस दौरान पुरैना कटेया के ग्राम प्रधान अनिरुद्ध रॉय लल्लन पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष तमकुही सहित तमाम भाजपा के नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।