समउर बाजार में अपराधियों को नहीं मिलेगा छिपने का ठिकाना, चप्पे-चप्पे पर रहेगी ऑपरेशन त्रिनेत्र की नजर-नीरज कुमार राय

समउर बाजार में अपराधियों को नहीं मिलेगा छिपने का ठिकाना, चप्पे-चप्पे पर रहेगी ऑपरेशन त्रिनेत्र की नजर-नीरज कुमार राय
अपराधियों को पकड़ने और अपराध कम करने के लिए पुलिस अब व्यापक स्तर पर टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर रही है।-नीरज कुमार राय
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
समउर बाजार- आज समउर बाजार के पुलिस चौकी पर थाना तमकुहीराज के थाना प्रभारी नीरज कुमार राय व ब्यापार मंडल के पदाधिकारियों व बाजार संभ्रांत व्यकितयों व दुकानदारो की उपस्थिति में मीटिंग हुई जिसमें प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे त्रिनेत्र ऑपरेशन के तहत हर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए व्यापार मंडल व दुकानदारों के साथ ही लोगों को जागरूक किया गया ताकि अपराधों पर लगाम लग सके। पुलिस कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में पडऩे वाले चौराहों में जाएंगे. वहां ओनर को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए अवेयर करेंगे. अभी तक इस ऑपरेशन से जुड़कर शहर के चौराहों पर कैमरे लगवाने वाले डॉक्टर्स स्कूल एसोसिएशन व्यापारी वर्ग के लोगों की सराहना की इस दौरान मीटिंग के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ समउर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार थाना प्रभारी नीरज कुमार राय लक्ष्मण सिंह राजेन्द्र वर्मा उमाशंकर यादव सहित पूरे स्टॉप की उपस्थित रहे।