जोगियां में यूथ क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया

जोगियां में यूथ क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया
पेनाल्टी शूट में कानपुर ने नेपाल को 4 -2 से हराकर फाइनल में जगह बना लिया।
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
पटहेरवा।तमकुही के जोगियां में यूथ क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया।नेपाल व कानपुर के बीच हुए इस मुकाबले में पहले हाफ तक दोनो टीमें एक एक गोल कर बराबरी पर छूटी लेकिन दूसरे हाफ में भी कोई नतीजा नहीं निकलने पर पेनाल्टी शूट में कानपुर ने नेपाल को 4 -2 से हराकर फाइनल में जगह बना लिया।
तमकुही विकास खंड के जोगिया गांव में यूथ क्लब द्वारा आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है मैच के चौथे दिन पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को नेपाल और कानपुर के बीच खेला गया प्रथम हाफ में दोनो टीम एक एक गोल कर बराबरी पर छूटी,दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नही कर पाई।निर्णायक दल ने आखिरकार पेनाल्टी शूट का फैसला लिया।जिसमे कानपुर की टीम ने नेपाल को 4-2से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर लिया।
आज के मैच के दौरान मुख्य अतिथि रेड हिल्स ग्रुप के एडमिन हेड साहिल अंसारी रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुरू कराया।मैच के निर्णायक मकसूद रहे जबकि नीरज श्रीवास्तव व रिंकू ने लाइनमैन की भूमिका का निर्वहन किया। इस दौरान अयोजन समिति के संरक्षक भुवनेश्वर राय, संयोजक इसरायल अंसारी, कौशल किशोर सिंह, नितांत कुमार सिंह ,संजय कुशवाहा, भुनेश्वर राय,योगेंद्र खरवार,साहब अंसारी,मिन्हाज अंसारी,जमशेद आलम,अनुभव राय, सद्दाम, तौकीर सहित क्षेत्र के काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।