ग्राम चौपाल में पहुंचे ब्लाक के अधिकारी ग्रामीणों की सुनी समस्या को जल्द निस्तारण का दिलाया भरोसा
ग्राम चौपाल में पहुंचे ब्लाक के अधिकारी ग्रामीणों की सुनी समस्या को जल्द निस्तारण का दिलाया भरोसा
अब किसी भी कार्य के लिए गांव की जनता को दफ्तरों का नही लगाना पड़ेगा चक्कर अधिकारी पहुचेंगे आपके गांव आपकी समस्याओं का करेंगे निस्तारण-राजीव कुमार(खण्ड विकास अधिकारी)
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
तमकुहीराज- प्रदेश सरकार के द्वारा एक नई योजना की भी शुरुआत की गई है। जिसके तहत अब ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए अधिकारियों के दरवाजे नहीं खटखटाने होंगे। उनकी समस्या उनकी ही ग्राम पंचायत में लगने वाली चौपाल में हल की जाएंगी। तहसील समाधान दिवस और थाना दिवस की तरह अब खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा। आज का आयोजन तमकुहीराज विकास खंड के ग्राम सभा लक्ष्मी पुर बुजुर्ग में ग्राम चौपाल लगा
चौपाल को ग्राम सचिव इमरान आलम ने बताया कि
ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की लगातार बड़े पैमाने पर पहुंच रही शिकायतों को देखते हुए शासन ने अब ग्राम पंचायत चौपाल आयोजित कराने का आदेश जारी किया है। शासनादेश के मुताबिक, अब विकासखंड में तहसील समाधान दिवस और थाना दिवस की तरह अब ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए ग्राम चौपाल लगाई जाएंगी, जिसकी शुरुआत आज से हो गई हैं। चौपाल में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं को खण्ड विकास अधिकारी राजीव कुमार ने बारी बारी से सबकी बातों को सुना व उसके जल्द निस्तारण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया चौपाल को सम्बोधित करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि सरकार की सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम ग्राम चौपाल आज से शुरू हो गया है जिसमे आप सभी को अब किसी भी कार्य या अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए विभागों का चक्कर नही लगाना पड़ेगा आपकी समस्या का समाधान आपके गांव में ही विभागीय अधिकारी पहुंच कर करेंगे।
उन्होंने बताया कि थाना दिवस में पंचायतीराज से जुड़ी समस्याओं की भरमार होती है। इन समस्याओं का समय पर निवारण नहीं हो पाता। इसके लिए अब पंचायत स्तर पर ग्राम विकास विभाग से जुड़े अधिकारी एक ही दिन में विकासखंड की तीन ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन करेंगे। चौपाल के माध्यम से आमजन की समस्या का गांव में ही समाधान किया जाएगा।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी राजीव कुमार एड़ियों पंचायत शिव शंकर पाण्डेय हेल्थ इंस्पेक्टर तमकुहीराज चंद्र प्रकाश कृषि विभाग के संदीप कुमार ए एन एम रोजगार सेवक सफाई कर्मी विनोद यादव विजय वर्मा कमलेश यादव धर्मेन्द्र गोंड शेषनाथ यादव नंदू बैठा धुरेन्द्र यादव प्रधान प्रतिनिधि राजन कुशवाहा उपस्थित रहे इस चौपाल का संचालन शिक्षक विनय कुशवाहा ने किया।