जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील हाटा में सुनी फरियादियों की शिकायतें
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील हाटा में सुनी फरियादियों की शिकायतें
प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
कुशीनगर
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में तहसील सभागार हाटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं, साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारी हाटा को भी भूमि विवाद से सम्बंधित सन्दर्भों में पुलिस में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेज कर निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने यह भी यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टी भी मिलनी चाहिए।
आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 66 फरियादियों ने अपने- अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जिसके अंतर्गत राजस्व के 31 मामले, पुलिस विभाग के 13, विकास के 05, समाज कल्याण का 01, स्वास्थ्य का 01, अन्य का 15 आवेदन प्रस्तुत किये गए। जिसमे गुण दोष के आधार पर कुल 10 आवेदन पत्रों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, उप जिलाधिकारी हाटा वरुण पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, परियोजना जगदीश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य, डीसी मनरेगा, उप निदेशक कृषि , तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय व तहसील के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।