जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा आज नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा आज नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों का निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज तमकुही राज व मालती देवी बालिका इंटर कॉलेज कसया में पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थल का निरीक्षण किया।
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस क्रम में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। एसएसटी/ एफएसटी की टीम सक्रिय है। अंतरराज्यीय बॉर्डर पर सक्रियता बढ़ा दी गई है।
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर निकाय के मतदाताओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की तथा मतदान के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की। जिलाधिकारी ने इस चुनाव में मतदान हेतु 05 मॉडल केंद्र के भी बनाए जाने की सूचना दी। निर्वाचन हेतु सारी तैयारियों के पूर्ण होने की जानकारी जिलाधिकारी ने दी। मतदाताओं से शांतिप्रिय तरीके से अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मतदान के अधिकार के प्रयोग करने की अपील जिलाधिकारी महोदय द्वारा की गई। सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में जिलाधिकारी ने बताते हुए कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, वहां पर सीसीटीवी कैमरा व वीडियो ग्राफी के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलग-अलग सेक्टर बनाये गए हैं। इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी भी सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस क्रम में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। एसएसटी/ एफएसटी की टीम सक्रिय है। अंतरराज्यीय बॉर्डर पर सक्रियता बढ़ा दी गई है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न किए जाने की पूरी व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी भी मौजूद रही।